नीमच नगर पालिका में 55 प्रस्ताव 10 मिनट में पास, कांग्रेसी पार्षदों ने किया विरोध, सीएमओ के वाहन का घेराव भी किया

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
नीमच नगर पालिका में 55 प्रस्ताव 10 मिनट में पास, कांग्रेसी पार्षदों ने किया विरोध, सीएमओ के वाहन का घेराव भी किया

कमलेश सारडा, NEEMUCH. नीमच नगर पालिका परिषद का विशेष दूसरा सम्मेलन आज आयोजित किया गया जो काफी हंगामेदार रहा। परिषद में रखे गए 55 प्रस्ताव बहुमत के आधार पर पास कर दिए गए वहीं कांग्रेसी पार्षद अपना विरोध दर्ज कराते रहे और सुरक्षा जाली को लांघ कर अध्यक्ष आसंदी तक जा पहुंचे। जहां काफी विरोध के बाद भी कांग्रेस पार्षदों की एक नहीं सुनी गई और हंगामें के बीच 55 प्रस्ताव मात्र 10 मिनट में पारित कर नगरपालिका का विशेष सम्मेलन समाप्त कर दिया गया।  



कांग्रेस पार्षदों ने कहा यह लोकतंत्र की हत्या



इसके बाद अध्यक्ष बैठक संपन्न कर परिषद से बाहर निकल गई वहीं कांग्रेस के पार्षदों ने नगर पालिका सीएमओ के वाहन का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्षदों का आरोप है कि नगर पालिका परिषद की बैठक नियम और कायदे को ताक में रखकर की जा रही है और बहुमत का गलत उपयोग किया जा रहा है लोकतंत्र की हत्या की जा रही है कांग्रेस पार्षदों की कोई बात नहीं सुनते हुए परिषद में रखे गए सभी सभी प्रस्ताव पास किए जा रहे हैं जो सरासर गलत है। 



यह खबर भी पढ़ें






कांग्रेस पार्षदों ने बैठक की गरिमा को तोड़ा



नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने बताया कि परिषद में रखे गए 55 प्रस्ताव शहर हित के थे जो बहुमत के आधार पर पास किए गए हैं। भाजपा कार्यालय को जमीन आवंटित करने का मुद्दा भी यहां रखा गया था जो पूरे नियम के तहत आवंटित होगी। कांग्रेस पार्षदों ने बैठक की गरिमा को तोड़कर कर अपना विरोध दर्ज कराया है जो नहीं होना चाहिए था हम सभी की बात सुनने के लिए वहां बैठे थे शहर हित के सभी कार्य नियमानुसार किए जाएंगे।



हंगामें को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने ये कहा




  • नगर पालिका उपाध्यक्ष रंजना परमाल ने कहा कि हमारी बात नहीं सुनी जा रही है अध्यक्ष मनमानी कर रही हैं मैं बैठक का बहिष्कार करती हूं। 


  • पार्षद कविता ने बोला कि बैठक में जनता की समस्याओं को नहीं सुना जा रहा है, अध्यक्ष अंधा बन कर काम कर रही हैं। महिला होकर हम महिलाओं से डर रही हैं।

     


  • नीमच नपा सीएमओ के वाहन को रोका कांग्रेस पार्षदों ने किया हंगामा नीमच नगरपालिका में हंगामा Neemuch Nagar Palika stopped CMO's vehicle Congress councilors created ruckus Neemuch Municipality Uproar एमपी न्यूज